अपने वेबसाईट पर कॉपी करने का ऑप्शन कैसे हटायें , जिससे आपकी वेबसाईट के कंटेन्ट को कोई कॉपी न कर सके ।
नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप सभी लोगों का आज के एक नये लेख में , दोस्तों आज की इस लेख में हम आपलोगों को बताने वाले है , की आप लोग अपनी वेबसाईट से कॉपी पेस्ट का ऑप्शन कैसे हटा सकते हैं जिससे की आप की वेबसाईट से कोई भी कुछ भी कंटेन्ट को कॉपी या पेस्ट करके दूसरे जगह पर पेस्ट न कर सके । जिससे की आपकी मेहनत का फल दूसरा कोई न ले सके ।
तो दोस्तों आपको बात दें की सबसे पहले आप लोगों को नीचे दिए हुए निम्न बातों का अनुसरण करना है और स्टेप बाइ स्टेप आपको फॉलो करना हैं जिससे की आप लोगों को कोई भी समस्या न हो अगर फिर भी आपको नहीं समझ में आता है तो आप लोग हमारे You Tube चैनल Deva Bhai 555 पर इसकी dedicated विडिओ देख सकते हैं । जिसका लिंक नीचे दिया हुआ हैं।
और अगर फिर भी आप लोगों को न समझ में आए तो आप लोग हमसे telegram पर संपर्क कर सकते हैं । जिसमें हम आपको को ब्लॉगर से रिलेटेड सभी जानकारी प्रदान कर देंगे और कोड डाउनलोड करने के लिए डाउनलोड पर क्लिक करे ।
तो चलिए बिना कोई समय बर्बाद किए हम लोग जानते हैं -----
Step - 1 :- दोस्तों सबसे पहले आप लोगों को अपना कोई भी ब्राउजर ओपन कर लेना है।
Step - 2 :- आप लोगों को अपने Website पर blogger.com सर्च करना है । फिर आप का ब्लॉग ओपन हो जायेगा। जैसे की नीचे इमेज में दिखाया गया है।
Step - 3 :- अब आप लोगों के सामने उपर्युक्त थीम खुल कर आ जाएगी अब आप लोगों को साइड में बाएं तरफ कुछ ऑप्शन दिख रहे होंगे जिसमें से आपलोगों को लेआउट (Layout) के ऑप्शन पर क्लिक करना है जैसा की नीचे दिखाया गया है ।
Step - 4 :- अब Layout पर क्लिक करने के बाद आप लोगों के सामने एक नया ऑप्शन खुल कर आ जाएगा
Step - 5 :- अब आपके सामने एक नया विंडोज़ ओपन होके आएगा जिसमें आपको एचटीएमएल / Java Script के ऑप्शन पर क्लिक करना है ।
Step - 6 :- अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होकर आ जायेगा जिसमें आप लोगों को एचटीएमएल/JavaScript को कॉन्फ़िगर करें ऑप्शन में दो ऑप्शन देखने को मिल जायेगा जिसमें आपलोगों को दो ऑप्शन देखने को मिल जायेगा पहले ऑप्शन में आपको टाइल और दूसरे ऑप्शन में आप लोगों को सामग्री का ऑप्शन देखने को मिल जायेगा । जिसमें आपलोगों को नीचे दी गई लिंक को कॉपी करके / डाउनलोड करके पेस्ट कर देना है ।
0 टिप्पणियाँ
Thanks For Your Feedback ! Our Suport team fast replay as soon as possible.